Yamaha Neo Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ते डिमांड को देखते हुए Yamaha ने भी भारतीय बाजार में अपनी पहली Yamaha Neo Electric Scooter को लांच करने का फैसला कर लिया है। अगर रिपोर्ट्स के मुताबिक बताऊं तोह यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को August 2024 तक भारतीय बाजार में दौरती हुई नज़र आएगी या फिर यूँ कहें की लांच किया जा सकता है।
कुछ समय के बाद से इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। हालाँकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत जानने से पहले ही कई ग्रहाकों का दिल जीत ली है। कई ग्रहाकों का दिल अभी से ही मचलने लगा है इसके फीचर्स के बारे में जानकर। दरअसल कुछ ग्रहाकों को तोह दिल भी टूट गया है यह जानकर की Yamaha Neo Electric Scooter को कंपनी मार्केट में बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से काफी अधिक रखने वाली है। ऐसे में बहुत से लोगो का दिल भी टूट गया है।
हालाँकि आपको बता दूँ की चिंता की कोई भी बात नहीं है ,क्यूंकि अगर आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद आया है और अगर आप चिंतित है तोह आपके लिए धमाकेदार ऑफर है। इस ऑफर के मदद से आप महज 10 हज़ार में आप इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाकर घर ले जा सकते है. तोह चलिए आपको इस पोस्ट के माध्यम से Yamaha Neo Electric Scooter के फीचर्स से लेकर प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताता हूँ और किस तरह से आप इस धांसू ऑफर का फायदा उठा सकते है सभी बताता हूँ।
Yamaha Neo Electric Scooter Features
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस Yamaha Neo Electric Scooter में बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं , इसमें कई आधुनिक और डिजिटल एडवांस्ड फीचर्स मिल सकते है – USB Charging Port ,Digital Instrument Console ,LED Display , Push Button Starter, Digital Trip Meter और Speedometer जैसे दमदार फीचर्स शामिल है।Yamaha Neo Electric Scooter में मिलेंगे पावरफुल इंजन, आइये जानते हैं बिस्तर में की कितनी रेंज मिल सकती है।
Yamaha Neo Electric Scooter Engine
Yamaha Neo Electric Scooter Engine की अगर बात की जाये की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौनसे पावरफुल इंजन दिया है तोह बता दूँ की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में smooth ride के लिए इसमें दमदार इंजन दिया गया है , कहा जा रहा है की Yamaha Neo में 50.4V/19.2AH की छमता वाली 2.06 kW की बैटरी मिलने की उम्मीद है , जो Yamaha Neo Electric Scooter को दमदार रेंज व स्पीड प्रदान करेगी। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज किया जाये तो ये स्कूटर 0-100 % होने में 5-6 घंटे का समय लगा सकता है।
Yamaha Neo Electric Scooter को महज 10 हज़ार में घर ले जा सकते है
दरअसल Yamaha कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने के बाद इसमें फाइनेंस की भी सुबिधा का एलान कर सकती है,जिसके तहत आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 10 हज़ार के डाउन-पेमेंट पर अपने घर ले सकेंगे। वहीं अगर बात करें की कितने साल तक और कितनी रूपए जमा करना होगा , तो बता दूँ की प्रतिमाह 1846 रूपए का भुगतान करनी पड़ेगी वोह भी 5 सालों तक करनी होगी।
बता दूँ की इस दौरान Yamaha कंपनी या बैंक द्वारा आपको किये गए फाइनेंस अमाउंट का लगभग 8.5 से लेकर 9.5% तक का ब्याज लग सकता है। वहीं अगर आप चाहें तोह आप इस लोन के समय को कम भी करा सकते हैं।
Yamaha Neo Electric Scooter Price in India
अगर रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है की इस Yamaha Neo Electric Scooter को कंपनी की ओर से लगभग 2.50 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया जा सकता है। ऐसे में यह कीमत मुशीबत बन सकती है।
आशा करता हूँ की इस समाचार से आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी। आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की ” Yamaha दे रही बम्पर ऑफर अपने Yamaha Neo Electric Scooter पर ,जानिए ऑफर का लाभ कैसे ले सकते हैं ” के बारे में सभी जानकारी दे दी है। अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तोह ,इसे आप अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और ऐसे ही automobile की खबरों के लिए Factory Of News से जुड़े रहें।