645Km की रेंज वाली Volvo EX90 के आगे Punch और Nexon भी है फेल, आइये इसके दमदार फीचर्स के बारे जाने

Photo of author

By pramodkumarsinha10

Volvo EX90 Launch:वॉल्वो कंपनी हमेशा की तरह अपनी लक्ज़री गाड़ियां और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है।बतादें की Volvo कंपनी अपनी हर एक वाहनों को ग्राहकों की सुरक्षा का खास ध्यान रख कर बनती है। यही कारन है कि सभी बड़ी कंपनियां वॉल्वो की वाहनों से कॉम्पिटशन करती रहती हैं।


वॉल्वो की पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट वाली वाहनों का तो कोई टक्कर नहीं है। वहीं अब वॉल्वो दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए वॉल्वो ने भी अपनी लक्ज़री Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश कर दिया है। इस Volvo EX90 electric car में ना केवल बेहतरीन फीचर्स और लम्बी रेंज देखने को मिलेंगे ,वल्कि लुक में ही नहीं कई और भी दमदार फीचर्स से लैस है ये Electric Car .तो चलिए जानते है इस Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार के बारे में सब कुछ।

Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार के दमदार फीचर्स

Volvo अपनी वाहनों को हमेशा से ही कई बेहतरीन फीचर्स से लैस लैस रखती है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक कार Volvo EX90 में भी कंपनी द्वारा ग्राहकों के सुबिधा के लिए कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 10.5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले ,स्टीयरिंग डिस्प्ले ,पावर स्टीयरिंग ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑटो पुश बटन स्टार्ट,ओडोमीटर ,फोग लाइट ,सनरूफ ,एलईडी लाइट लैंप जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

Electric Car Volvo EX90 Price in India

इसके अलावे भी इस electric car Volvo EX 90 में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी प्रोटेक्शन,पावर मिरर ,पावर एसी ,पावर विंडो,एयरबैग ,360 डिग्री कैमरा ,पार्किंग सिस्टम ,मेटल एलॉय व्हील और डिजिटल इंडिकेटर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं।

645Km की लंबी रेंज के साथ

बतादें की कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार Volvo EX90 में 100Kwh की लिथियम आयन बैटरी का यूज़ किया है। जिसकी वजह से ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 645Km तक का लंबी रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावे इस इलेक्ट्रिक कार में एक्सेल प्ले मोटर को भी जोड़ा गया है ,जो इस लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार को लगभग 180 Km प्रति घंटे की रफ़्तार देती है।

Volvo EX 90 इलेक्ट्रिक कार की कीमत

बतादें की इस लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार को फ़िलहाल अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसे में इस लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर साफ़ जानकारी नहीं मिल पायी है। हालांकि अगर रिपोर्ट के अनुसार देखा जाये तो ये इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 1.5 crore रूपए (
एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे अगर कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी मिलेगी तो अपडेट कर दिया जायेगा इसलिए हमारे सोशल मीडिया से जुड़े।

आशा करता हूँ की आपको सभी जानकारी मिल गयी होंगी।अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तो ,इसे आप अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और ऐसे ही automobile की खबरों के लिए Factory Of News से जुड़े रहें।

Leave a Comment