बीते साल की बात है,Rolls Royce के CEO टॉर्स्टन मुलर-ओटवोस ने एक सख्त चेताबनी जारी की थी की किसी भी Rolls Royce Spectre खरीदने और फिर कार को फिर से बेचने का मौका दिया तो Rolls Royce के द्वारा जुर्माना लगाया जायेगा और स्थायी रूप से ब्लैकलिस्ट किया जायेगा। हालाँकि , ये पहले मालिकों को डराता नहीं है।
Rolls Royce Spectre में से एक ब्रिंग ए ट्रेलर पर नीलामी के लिए उपलब्ध है , जो मियामी शोर्स, फ्लोरिडा के एक डीलर से आ रही है। ये कार सिमित संस्करण लॉन्च पैकेज से सुसज्जित है और इसकी रेंज केवल 159 Km की है।
ये Luxury इलेक्ट्रिक वाहन टेम्पेस्ट ग्रे बाहरी रंग में तैयार किया गया है।अन्य सभी रोल्स रॉयस स्पेक्टर्स की तरह , कार 584 Hp के कुल आउटपुट के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटरों से सुसज्जित है। यही नहीं ये 898 nm का torque जेनेरेट करती है साथ ही 120kWh की छमता वाली बैटरी मिल जाती है। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी का अनुमान है कि 23-इंच के पहियों के साथ स्पेक्टर की रेंज 428 km है।
Rolls Royce Spectre की कीमत
नीलामी में पांच दिन बचे हुए हैं और अधिकतम बोली 380,000 डॉलर है ,यह अजीब है, क्योंकि अमेरिका में रोल्स -रॉयस स्पेक्टर की कीमत $422,750 से शुरू ही होती है।
पहले यह बताया गया था की इनमे से एक कार रूस जा रही है , जहां इसकी कीमतें 79 मिलियन रूबल तक पहुंच जाएंगी।
आशा करता हूँ की इस समाचार से आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी। आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की आजीवन ब्लैकलिस्टिंग या फिर जुर्माने से न डरें : सख्त प्रतिबंध के बाब्जूद, दुर्लभ Rolls Royce spectre संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस दोनों में दोबारा बेचे जाते है । अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तोह ,इसे आप अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और ऐसे ही automobile की खबरों के लिए Factory Of News से जुड़े रहें।