Maruti Suzuki Swift 2024 : भारतीय बाजार में सबसे अधिक बेचने वाली कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Swift का नया वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। इस बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट का नया वर्जन अप्रैल के बाद ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकेगी।
बतादें की कंपनी नए जेनरेशन मारुती स्विफ्ट को अप्रैल 2024 तक बिक्री के लिए ओपन कर सकती है। भारतीय बाजार में नए जेनरेशन मारुती स्विफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।हालांकि,टेस्टिंग का प्रोटोटाइप काफी हद तक छिपी रहती है लेकिन इससे Upcoming Swift New Generation के स्पोर्टी स्टाइल का संकेत मिला है।आइये बतातें हैं अपकमिंग मारुती स्विफ्ट के बारे में बिस्तार से।
Upcoming Maruti Suzuki Swift 2024 कार की एक्सटिरियर
अगर हम Maruti Suzuki Swift 2024 कार के एक्सटीरियर की बात करें तो नई पीढ़ी की मारुति स्विफ्ट के पीछे की तरफ आपको एलईडी टेल लैंप का नया सेट और साइड प्रोफाइल में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील मिल जाता है। इसके अलावा, हालही में लिए गए कई स्पाई शॉट्स से अपकमिंग कार की स्टाइलिंग का बी पता चला है। upcoming Maruti New Generation Swift में नई एलईडी हेडलैंप, एक बड़ा सा फ्रंट ग्रील ,एक नए डिजाइन वाले बम्पर के साथ-साथ एलईडी टेल लैंप के नए सेट और कुछ प्रमुख अपडेट मिलने की उम्मीद है।
20000 यूनिट का प्रोडक्शन होगी हर महीने
बतादें की हंसलपुर गुजरात प्लांट में कोडनेम YED वाली नए जेनरेशन स्विफ्ट का निर्माण मौजूदा मॉडल की जैसे ही किया जायेगा। जबकि कई मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक ,कंपनी हर महीने लगभग 20000 यूनिट कार के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखी है। अपकमिंग नए जेनरेशन मारुती स्विफ्ट Z12E 1.2 Litre 3 cylinder petrol engine से लैस रहेगी। वहीं अगर अपकमिंग नई जनरेशन स्विफ्ट कार में बेहतर फ्यूल एफिशिऐंसी के लिए इसमें मल्टी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिल सकती है। बतादें की सबसे ज्यादा भारतीय बाजार में बिकने वाली कार मारुती सुजुकी स्विफ्ट है।
Maruti Suzuki Wagon R पे मिल रही 45000 तक का डिस्काउंट Checkout
अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तोह ,इसे आप अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और ऐसे ही automobile की खबरों के लिए Factory Of News से जुड़े रहें।