पिछले कुछ दशकों में भारतीय बाजार में Maruti Suzuki कंपनी ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है।Maruti Suzuki कंपनी जल्द ही Maruti Suzuki Swift Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।बतादें की Maruti Suzuki ने नई गाड़ियों के प्रोडक्शन के अलावा भी अपनी लोकप्रिय गाड़ियों को अपडेट कर नए वैरिएंट को लांच करने में लगी हुई है।Maruti Suzuki कंपनी ने अपने लोगप्रिय कार Swift के नए वैरिएंट को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है।
बतादें की इस वैरिएंट को जापान में बीते साल में 6 Dec को ही लॉन्च कर दिया गया था। वहीं अब अपने भारतीय बाजार में भी इसकी टेस्टिंग जारी है। ऐसे में ये कार जल्द ही भारतीय बाजार में Mid 2024 में लॉन्च हो सकती है।आइये जानते हैं Maruti Suzuki Swift Facelift के दमदार फीचर्स और इसके कीमत के बारे में-
Maruti Suzuki Swift Facelift Price in India
मारुती सुजुकी स्विफ्ट की कीमत की अगर बात करें तोह इस कार की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कुछ खुलासा नहीं किया है ,हालाँकि अगर रिपोर्ट की माने तोह Maruti Suzuki Swift Facelift में बढ़े फीचर्स और पावरफुल इंजन को देखते हुए Maruti Suzuki Swift Facelift Price in India ज्यादा हो सकती है।आइये जाने इनके फीचर्स के बारे में और भी बहुत कुछ।
Maruti Suzuki Swift Facelift Features
मारुती सुजुकी कंपनी ने Swift Facelift को पहले से काफी बेहतर और दमदार फीचर्स के साथ इसे इंडियन मार्किट में लॉन्च कर सकती है।Maruti Suzuki ने अपनी लोगप्रिय कार Swift के Facelift वैरिएंट में आपको 360 डिग्री कैमरा ,पावर स्टीयरिंग ,रिवर्स कैमरा ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,टेकोमीटर ,ऑडोमीटर और 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाती है।
यही नहीं इसके अलावा इसमें आपको ट्यूबलेस टायर, टच स्क्रीन डिस्प्ले 19-inch मेटल एलॉय व्हील ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,GPS सिस्टम , इंटरनेट कनेक्टिविटी ,स्लिक बॉडी ,फोग लाइट ,डेशिंग लुक ,LED लाइट लैंप ,हइलोजन लैंप ,डिजिटल इंडिकेटर , साइड मिरर और ऑटो पुश बटन स्टार्ट जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जायेंगे।
आशा करता हूँ की इस समाचार से आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी। आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की ” Creta को टक्कर देने आ रही Maruti Suzuki Swift Facelift 2024,मिलेंगे Powerful engine ” के बारे में सभी जानकारी दे दी है। अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तोह ,इसे आप अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और ऐसे ही automobile की खबरों के लिए Factory Of News से जुड़े रहें।