भारतीय बाजार में हुंडई जल्द ही अपनी Hyundai Creta N Line को लॉन्च करने वाली है ,बतादें की भारतीय बाजार में हुंडई कंपनी की कार को काफी पसंद किया जाता है।Hyundai कंपनी ने इस साल 2024 में Creta को लॉन्च कर दिया है, और अब ये कंपनी बहुत ही जल्द अपनी सब कॉम्पैक्ट SUV को भी लॉन्च करने वाली है।
जी हाँ Hyundai कंपनी जल्द ही अपनी Hyundai Creta N Line को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की 2024 में भारत में testing के दौरान Hyundai Creta N Line को काफ़ी spot किया गया है। आइये चलिए Hyundai Creta N Line के price और फीचर्स के बारे में अच्छे से बताता हूँ और साथ ही कब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।
Hyundai Creta N Line 2024 Features
Hyundai Creta N Line 2024 कार के फीचर्स की अगर बात की जाये तो इस कार में काफी सरे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते है। अगर हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 कार में एक बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,वेंटीलेटेड सीट के अलावा और भी काफी सारे फीचर्स मिल सकते है जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है। अब थोड़ी बात कर लेते है हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 की प्रीमियम डिज़ाइन की तोह New Creta Facelift के मुकाबले इसमें कुछ प्रीमियम डिज़ाइन भी देखने को मिल सकता है।
Hyundai Creta N Line 2024 Design
Hyundai Creta N Line 2024 की डिज़ाइन अगर बात की जाये तोह इस कार के इंटीरियर में सीट्स पर N Line बैचिंग, ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ ही डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट ,डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,लेदरेट सीट्स देखने को मिल सकता है।Creta N Line 2024 को टेस्टिंग के दौरान भारत में काफी स्पॉट किया गया था।
अगर हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 में 360 डिग्री कैमरा ,10.29 इंच की डुअल स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर ,डायमंड कट अलॉय व्हील ,सनरूफ और 6 एयरबैग के साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसी खूबियां देखने को मिलेगा।अगर Creta N Line के डिज़ाइन की बात की जाये तोह हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 कार दिखने में काफी ज्यादा प्रीमियम लुक और अलग है और Creta N Line कार प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आती है। हुंडई क्रेटा एन लाइन कार में 18” का हमें बड़ा सा व्हील्स देखने को मिलते हैं।
यही नहीं अगर इस कार के इंटीरियर डिज़ाइन की बात की जाये तोह इस कार में हमें एसी वेंट ,सेंटर कंसोल,गियर शिफ्ट और डोर पैनल पर विपरीत लाल हाइलाइट्स के साथ साथ एक ऑल-ब्लैक डिज़ाइन की सुभिधाएँ होने की उम्मीद है। लोगो को सीटों ,स्टीयरिंग व्हील ,अपहोल्स्ट्री और मेटल- फिनिश पेडल पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जायेगा।
Hyundai Creta N Line 2024 Engine
हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 के अगर इंजन की बात करें तोह हुंडई ने हुंडई क्रेटा एन लाइन में पेश किये गए 1.5 लीटर की टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होने की उम्मीद है जो की 160 bhp का पावर आउटपुट और 253Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। इस इंजन में आपको 7-speed DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा।
ये भी सम्भावना है की इसमें आपको 6-speed मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है। इस इंजन के अलावा भी कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकती है। अगर हम इस साल 2024हुंडई क्रेटा एन लाइन के बारे में बताऊं, तोह Creta N Line के बारे में बताएं – तो Hyundai Creta N Line कार के इंजन के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।
Hyundai Creta N Line Specs
Category | Specification |
Car Name | Hyundai Creta N Line 2024 |
Fuel & Engine | Petrol & 1.5L Turbo Petrol |
Variant | Sub Compact SUV |
Rivals | Kia Seltos GTX+ , MG Astor, Volkswagen Taigun |
Hyundai Creta N Line Launch Date in India
Hyundai Creta N Line की अगर कीमत की बात की जाए तोह ये SUV कार के बारे में हुंडई की ओर से लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिल इस suv Hyundai Creta N Line को अप्रैल 2024 तक इसे लॉन्च कर सकती है।
Hyundai Creta N Line Price in India
हुंडई क्रेटा एन लाइन की अगर कीमत की बात की जाए तोह ये SUV कार के बारे में हुंडई की ओर से लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिल इस suv Hyundai Creta N Line को अप्रैल 2024 तक इसे लॉन्च कर सकती है।
वही इसमें हमे स्पोर्टी लुक के साथ कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। अगर हुंडई के Hyundai Creta N Line Price in India के बारे में बताऊं तोह इस Hyundai Creta N Line के कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तोह Creta N Line की प्राइस 17.50 लाख रूपए के करीब हो सकती है ,हालाँकि अभी तक साफ़ नहीं है की कितनी कीमत होगी जब भी अपडेट आएगा तोह यहां पे अपडेट कर दिए जायेंगे इसलिए हमारे सोशल मीडिया से जरूर join करलें।
आशा करता हूँ की इस समाचार से आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी। आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की Hyundai Creta N Line Launch के बारे में सभी जानकारी दे दी है। अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तोह ,इसे आप अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और ऐसे ही automobile की खबरों के लिए Factory Of News से जुड़े रहें।