Hero HF Deluxe Bike:भारतीय बाजार में अगर बाइक की बात करें तोह Hero कंपनी का नाम जरूर आता है।आज हम हीरो के लोगप्रिये बाइक Hero HF Deluxe पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। बतादें की Hero Motocorp कंपनी हमेशा से ही भारतीय बाजार में सबसे बेस्ट बाइक की लिस्ट में टॉप पर ही रही है। चाहे हम Hero के Hero Splendor या फिर Hero HF Deluxe की बात करें ,इन सभी बाइक्स ने तोह लोगो को काफी आकर्षित किया है।
आज के आर्टिकल में हम बजट प्रॉब्लम से जुझ रहे लोगो के लिए एक ऐसा ऑफर के बारे में बताने वाले हैं ,जिसके तहत आप Hero के Hero HF Deluxe को महज 26,000 रूपए में अपने घर ले जा सकते हैं। तोह चलिए जानते हैं इस ऑफर का फायदा कैसे ले सकते हैं।
Hero HF Deluxe की इंजन
बतादें कि Hero कंपनी ने Hero HF Deluxe में 97.2 CC का Air Cooled Single Cylinder इंजन दिया गया है , जो 8000 Rpm पर 8.2 bhp का पावर और 5000 Rpm पर 8.5 bhp का टॉर्क Generate करने में सक्षम है।वहीं इस इंजन को 4-Speed गेयरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
Hero HF Deluxe की माइलेज
Hero के Hero HF Deluxe कि माइलेज की अगर बात की जाये तोह इसमें आपको 83 Km प्रति लीटर तक की माइलेज देखने को मिल जाती है। वहीं अगर भीड़ वाले एरिया में ये बाइक आपको 65 – 70 Km प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Hero HF Deluxe की क़ीमत
हीरो के HF Deluxe स्टैंडर्ड वेरिएंट को भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 63,248 रूपए एक्स शोरूम है। बतादें की ये समस्तीपुर की एक्स शोरूम कीमत है। वहीं इस बाइक के टॉप मॉडल की कीमत 68,998 रूपए एक्स शोरूम है। हालांकि ये बाइक की कीमत ऑन रोड आते – आते थोड़ी बढ़ जाती है।
ऐसे में आज हम जिस धमाकेदार ऑफर के बारे में बताने वाले हैं उसके तहत आपको 63 हजार रूपए भी देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी , क्यूंकि HF Deluxe बाइक को आप महज 26,000 रूपए में मिल रही है।
Hero HF Deluxe को 26 हजार में घर ले जाएं
बतादें की जिस धमाकेदार ऑफर की बात कर रहे हैं , वो आपको Droom की वेबसाइट पर मिल रही है। Droom वेबसाइट पर Hero HF Deluxe के 2013 मॉडल को List किया गया है। आप केवल 26 हजार रूपए में इस बाइक को खरीद सकते हैं , इस बाइक को 19 हज़ार किलोमीटर ही चलाया गया है। आपको यह भी बतादें की इस वेबसाइट पर कोई भी फाइनेंस की सुविधा नहीं उपलब्ध है।
ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए इक्षुक है तो आपको इसकी पूरी पेमेंट करनी होगी। इस ऑफर या बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको Droom की वेबसाइट पर जाना होगा।
अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तोह ,इसे आप अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और ऐसे ही automobile की खबरों के लिए Factory Of News से जुड़े रहें।