Citroen लॉन्च कर रही है अपनी नई SUV Citroen C5, मिलेंगे दमदार इंजन और नए फीचर्स, जानें सबकुछ

Photo of author

By pramodkumarsinha10

जर्मनी की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन अब भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जल्द ही अपनी नई SUV Citroen C5 को लॉन्च करेगी। बतादें की ये कंपनी अपने स्टाइलिश डिज़ाइन वाले गरियों को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी सिट्रोएन C5 को कम्फ़र्टेबल डिजाइनिंग के साथ लॉन्च करने जा रही है ,साल 2022 के सितम्बर महीने में इसकी पुरानी वर्शन को लॉन्च किया गया था। आइये इसके बारे में सभी जानकारी देता हूँ।

Citroen C5 में मिलेंगे दमदार इंजन

सिट्रोएन C5 में दमदार इंजन देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि कंपनी इसमें 4 सिलिंडर डीजल इंजन का प्रयोग करती है जो कि अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक वाहन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ नजर आता है।सिट्रोएन C5 में फ्लेक्सिबल SUV मॉडल को हाई क्वालिटी वाली वाहन से मुकाबला हो सकती है। बतादें की इस नई SUV का मुकाबला सीधे Hyundai जैसी गाड़ियों से होती है , हालाँकि मार्केट में इसकी क़ीमत बाकी वाहनों की तुलना में काफी कम बताई जा रही है।

Citroen लॉन्च कर रही है अपनी नई SUV Citroen C5, मिलेंगे दमदार इंजन और नए फीचर्स, जानें सबकुछ

Citroen C5 की क़ीमत

Citroen C5 के बारे में जैसा की मैंने बताया की इसकी मुक़ाबला हुंडई जैसी गाड़ियों से की जाती है फिर भी इसकी कीमत काफी कम है, अगर इस SUV के कीमत की बात करें तो इस गारी की कीमत मात्र 37.67 लाख रूपए की (Ex-showroom ) कीमत पर मार्केट में लॉन्च की जाएगी।

Citroen C5 के नई फ़ीचर्स

सिट्रोएन C5 का डिजाइन काफी प्रीमियम क्वालिटी का है, आपको बता दें कि इसके फ्रंट में सिंगल पीस हैंडल देखा जा सकता है और यह इंटीग्रेटेड 12 इंस्टॉल्ड LED DS के साथ आता है। इस सिट्रोएन C5 को नए क्रोम एक्सटेंशन के साथ देखा जा सकता है।

Citroen C5 के स्पेसिफिकेशन

PriceRS. 37.67 Lakh
Mileage17.5 kmpl
Engine1997cc
Safety4 Star (Euro NCAP)
Fuel TypeDiesel
TransmissionAutomatic
Seating Capacity5 Seater
New Citroen C5 Specification

आशा करता हूँ की इस समाचार से आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी। आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की Citroen लॉन्च कर रही है अपनी नई SUV Citroen C5, मिलेंगे दमदार इंजन और नए फीचर्स, जानें सबकुछ। अगर आपको यह खबर पसंद आई हो तोह ,इसे आप अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और ऐसे ही automobile की खबरों के लिए Factory Of News से जुड़े रहें।

Citroen लॉन्च कर रही है अपनी नई SUV Citroen C5, मिलेंगे दमदार इंजन और नए फीचर्स, जानें सबकुछ

Leave a Comment